Last Updated: Friday, October 26, 2012, 12:44

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अपने चाचा बाल ठाकरे से शुक्रवार को मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तबियत इन दिनों खराब चल रही है। इसलिए राज ठाकरे उनका हालचाल लेने के लिए मातोश्री पहुंचे जहां बाल ठाकरे रहते हैं। चाचा-भतीजे की मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है।
मुंबई के दशहरे मेले में भी बाल ठाकरे खराब सेहत की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। इस भव्य मेले में बाल ठाकरे हर साल भाग लेते हैं। गौरतलब है कि कुछ अरसे पहले जब उद्धव ठाकरे बीमार हुए थे तब भी राज ठाकरे उनका हालचाल लेने के लिए उनसे अस्पताल में मिलने गए थे।
First Published: Friday, October 26, 2012, 12:39