Last Updated: Monday, March 11, 2013, 00:16
कन्नूर/जयपुर : राजस्थान पुलिस सोमवार को बलात्कार कांड के अभियुक्त बिट्टी मोहंती की हिरासत का अनुरोध करेगी जिसे वर्ष 2006 में एक जर्मन महिला के साथ बलात्कार के मामले में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी लेकिन पैरोल पर रिहा होने के बाद वह पिछले करीब सात साल से फरार चल रहा था और उसे कल गिरफ्तार किया गया।
जयपुर के सहायक पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने कहा कि राजस्थान पुलिस की एक टीम जेल और पेशी वारंट के साथ कल कन्नूर पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि अलवर में 26 वर्षीय जर्मन पर्यटक का बलात्कार करने के मामले में वर्ष 2006 में बिट्टी को सात साल कैद की सजा सुनायी गयी थी।
ओड़िशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बी बी मोहंती का बेटा बिट्टी यहां अपने को आंध्रप्रदेश का निवासी ‘राघव राजन’ बताकर पिछले तीन साल से एक सरकारी बैंक में नौकरी कर रहा था।
बिट्टी ने इस बात का खंडन किया है कि उसके पिता ने पेरोल से भागने और नयी पहचान हासिल करने में उसकी मदद की । पुलिस को संदेह है कि बिट्टी के कम से कम तीन करीबी रिश्तेदार उसके साथ लगातार संपर्क में थे।
वर्ष 2006 में बिट्टी के पिता ने इस बात आश्वासन दिया था कि उनका बेटा 15 दिन में जेल लौट आयेगा। ओडिशा में मां की बीमारी की दलील पर पैरोल पर रिहा हुआ बिट्टी फरार हो गया और उसके पिता पर मदद करने का आरोप लगा। केरल पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भेष बदलने का आरोप लगाया है। उसे एक मजिस्ट्रेट ने कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड के बाद विभिन्न टीवी चैनलों एवं इंटरनेट पर प्रसारित यौन अपराध के आरोपियों की तस्वीरों में उसकी तस्वीर जब पझयांगडी की बैंक शाखा के उसके सहकर्मियों ने देखी तब उस पर उन्हें संदेह हुआ और फिर बिट्टी पकड़ में आया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 00:16