बिट्टी के पिता से केरल पुलिस ने की पूछताछ

बिट्टी के पिता से केरल पुलिस ने की पूछताछ

बिट्टी के पिता से केरल पुलिस ने की पूछताछ कटक : जर्मन महिला बलात्कार कांड के अभियुक्त बिटिहोत्रा मोहंती उर्फ बिट्टी के कथित रूप से भेष बदलने एवं फर्जीवाड़ा करने के मामले की जांच कर रही केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने उसके पिता एवं ओडिशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती से आज पूछताछ की।

ओडिशा पुलिस ने बताया कि इस सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी से पूछताछ करने से पहले चार सदस्यीय एसआईटी वर्तमान पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्रा से राज्य पुलिस मुख्यालय में मिली और उसने उन्हें मामले के बारे में बताया। हाल ही में कन्नूर में राघव राजन नामक एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि वह बिटिहोत्रा उर्फ बिट्टी है।

बी बी मोहंती से उनके निवास पर पूछताछ करने के बजाय केरल पुलिस की टीम ने उन्हें यहां पुलिस उपायुक्त के दफ्तर में बुलाया। जांच दल यह पता करने में जुटा है कि बिट्टी को आठ मार्च को गिरफ्तार किए जाने से पहले क्या बीबी मोहंती को उसके केरल के कन्नूर में ठहरने के बारे में मालूम था या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 19:31

comments powered by Disqus