बिट्टी मोहंती को लेकर जयपुर पहुंची केरल पुलिस

बिट्टी मोहंती को लेकर जयपुर पहुंची केरल पुलिस

बिट्टी मोहंती को लेकर जयपुर पहुंची केरल पुलिस  जयपुर : केरल पुलिस जालसाजी कर बैंक की नौकरी पाने वाले उडीसा के बिट्टी मोहंती को लेकर आज जयपुर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार कन्नूर के पुलिस उपाधीक्षक के. सुदर्शन के नेतृत्व में छह सदस्यीय पुलिस दल बिट्टी मोहंती को लेकर शुक्रवार सुबह जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने पहुंची।

केरल पुलिस यह पुख्ता करनी चाहती है कि उसकी गिरफ्त में वह बिट्टी मोहंती ही है, जो वर्ष 2006 में अलवर में जर्मन युवती से दुष्कर्म के जुर्म में केन्द्रीय जेल में सजा के बीच में पैरोल लेने के बाद फरार हुआ था। केरल पुलिस बिट्टी मोहंती को लेकर कल अलवर पहुंची थी। अलवर कोतवाली थाना और अलवर जेल में मोहंती से सम्बन्धित दस्तावेज देखने के बाद आज जयपुर पहुंची है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 16:57

comments powered by Disqus