Last Updated: Monday, October 15, 2012, 15:11

पटना : बिहार के मधुबनी जिले और गया के परैया में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी के विरोध में वाम दलों, राजद, लोजपा और अन्य दलों के बिहार बंद में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान सहित 600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान अपने कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करने सड़क पर उतरे और गिरफ्तारियां दी। भाकपा माले, भाकपा, फारवर्ड ब्लाक, माकपा, छात्र संगठन एआइएसएफ, एआइडीएसओ, एसयूसीआई, राकांपा, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी बंद के समर्थन जुलूस निकाला और गिरफ्तारियां दीं।
पुलिस ने बताया कि पटना शहर में व्यस्त डाकबंगला चौराहे पर से विभिन्न दलों के 450 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और कंकडबाग स्थित स्पोर्ट्स कांपलेक्स में बने अस्थायी कैंप जेल में भेज दिया गया। राज्य में कुल मिलाकर 600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त खबर के अनुसार बंद का मिला जुला असर है। जगह जगह पर बंद समर्थकों के प्रदर्शन के कारण रेल परिचालन बाधित हुआ है। बंद समर्थकों द्वारा सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने के कारण वाहनों का भी परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंद के कारण समस्तीपुर में घायल एक व्यक्ति के जाम में फंसने के कारण जान चली गयी। वारिसनगर थाना क्षेत्र में मोहाजिदपुर में ट्रैक्टर पलटने से अरुण राय नामक एक व्यक्ति की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान समस्तीपुर दरभंगा मार्ग पर मथुरापुर में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि नालंदा जिले में राजद और लोजपा के बंद समर्थकों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन का चालक संजीत कुमार घायल हो गया।
पूर्वी चंपारण जिले में सदर क्षेत्र में बंद करा रहे भाकपा माले और लोजपा के करीब 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। यहां वाम दलों के समर्थकों ने बलुआ क्रासिंग पर कुछ देर के लिए रेल यातायात बाधित किया।
पुलिस ने बताया कि दरभंगा में बंद समर्थकों ने रैयाम थाना पर पथराव कर दिया जिससे वहां खडे कुछ वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये। बंद समर्थकों ने बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा नयी दिल्ली ट्रेन, कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस, सियालदह दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन लहेरियासराय स्टेशन पर बाधित किया।
भागलपुर में भी बंद का आंशिक असर देखा गया। वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। निजी स्कूल बंद है। गया में भाकपा, माकपा, राजद और लोजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग निकल कर बाजार बंद करवाया जबकि मुजफ्फरपुर में तिलक मैदान के पास दुकानों को बंद करवा रहे राजद के बंद समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। यहां पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पडा। यहां 60 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
नवादा में बंद समर्थकों ने किउल गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित किया जबकि पटना रांची, गया पटना, और नवादा जमुई मार्ग और शहर के प्रजातंत्र चौक को जाम कर दिया। मधुबनी जिले में स्थिति शांतिपूर्ण रही। यहा वाम दलों और राजद के कुछ बंद समर्थकों ने बाजार बंद कराये और मधुबनी स्टेशन पर जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस का परिचालन बाधित किया।
पटना में भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, केपी यादव, संतोष सहर, माकपा के वरिष्ठ नेता अरुण मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह, आल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेन एसोसिएशन की मीना तिवारी ने गिरफ्तारियां दी जबकि राजद के सांसद रामकृपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी ने लालू के साथ, लोजपा के रामचंद्र पासवान, राघवेंद्र कुशवाहा, विधायक जाकिर हुसैन ने रामविलास पासवान के साथ गिरफ्तारी दी।
राकांपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी डाकबंगला चौराहे तक जुलूस निकाला जबकि समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लिये डाकबंगला चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
मधुबनी में बीते माह प्रशांत कुमार झा नामक एक छात्र की हत्या के विरोध में शुक्रवार और शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी थी। मधुबनी की घटना के विरोध में और गया में गोलीबारी के विरोध में इस बंद का आयोजन किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 14:08