Last Updated: Friday, October 5, 2012, 10:44
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की रात एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि करमा ग्राम पंचायत के मुखिया सुदेश कुमार सिंह तरार गांव से एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने घर जिनौरिया एक मित्र के साथ लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक विद्यालय के समीप मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।
स्थानीय लोग मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इसी दौरान अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 10:44