बिहार में तम्बाकू, गुटखा पर एक वर्ष के लिए बैन

बिहार में तम्बाकू, गुटखा पर एक वर्ष के लिए बैन

पटना : बिहार सरकार ने तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त गुटखा एवं पान मसाला पर प्रदेश में आज से एक वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त गुटखा एवं पान मसाला को आज से एक वर्ष के लिए प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी गयी है।

संजय ने बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों को तीन लाख रूपये का जुर्माना और एक वर्ष कारावास की सजा निर्धारित की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 22:13

comments powered by Disqus