Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 10:24
पटना : बिहार में गर्मी का मिजाज बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के करीब सभी इलाकों में बुधवार सुबह तेज धूप निकली, जबकि गया में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि होने का अनुमान जताया है। पटना मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक बुधवार को भागलपुर में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, गया में 26.5 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 25.9 डिग्री सेल्सियस और पटना में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
केंद्र के अनुसार मंगलवार को गया में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 33.9 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव न होने और पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का पूर्वानुमान जताया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 10:24