Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 09:07
लखनऊ : तेलंगाना की तर्ज पर बुंदेलखंड पृथक प्रांत संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों बुंदेलखंडी संसद का घेराव करेंगे। ट्रेनें रोकेंगे और रास्ता जाम करेंगे।
बुंदेलखंड पृथक राज्य संघर्ष समिति के संयोजक तथा पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने बताया कि अब बुंदेलखंड के लोगों को तेलगांना की तरह बुंदेलखंड राज्य पाने के लिए जनांदोलन करना होगा। इस मुद्दे पर बुंदेलखंड के कई संगठन भी आंदोलन को गति देंगे।
गंगाचरण राजपूत के नेतृत्व में बुधवार को झांसी के विवेकानंद महाविद्यालय में बुंदेलखंड पृथक संघर्ष समिति, बुंदेलखंड अधिकार सेना, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड विकास मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक में आगे की रणनीति पर विचार हुआ और पृथक बुंदेलखंड की लड़ाई को आगे और तेजी से जारी रखने का फैसला लिया गया।
बैठक में कहा गया कि संसद का सत्र चार अगस्त से शुरू हो रहा है। इस दौरान हजारों बुंदेलखंडी संसद को घेरने की रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन तथा झांसी जिले में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा। बैठक में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल तिवारी, बुंदेलखंड इंसाफ सेना के कमांडर बृजभूषण सिंह राजपूत गुड्डू, बुंदेलखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय, बुंदेली सेना के अध्यक्ष टीटू आदि शामिल हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 09:07