बेनामी रकम बरामद होना जारी - Zee News हिंदी

बेनामी रकम बरामद होना जारी

 

लखन: उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के आदेश पर शुरू किए गए निरीक्षण अभियान में बेनामी रकम बरामद होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सुबेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में चलाई गई मुहिम के दौरान कुल 68 लाख 93 हजार बेनामी धनराशि बरामद की गई। इनमें से छह लाख रुपए सुलतानपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक भोला पासवान के पास से बरामद किए गए।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुलतानपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर विधायक की स्कार्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें से छह लाख रुपए बरामद किए गए। उस वक्त वाहन में पासवान भी बैठे थे। सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान फतेहपुर में 14 लाख 61 हजार, हरदोई में 30 लाख, वाराणसी में सात लाख, लखनऊ में चार लाख 49 हजार, एटा में तीन लाख 98 हजार तथा आजमगढ़ में दो लाख 85 हजार रुपए बरामद किए गए।

 

उन्होंने बताया कि पंचशीलनगर जिले में 10 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं लेकिन वे कथित रूप से एक्सिस बैंक के थे। हालांकि वह रकम ले जा रहे बैंककर्मी उस धनराशि से सम्बन्धित दस्तावेज नहीं दिखा सके।
सिंह ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 22:20

comments powered by Disqus