Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 00:21
भोजपुर : रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वेर सिंह मुखिया के पैतृक गांव खोपिरा में 13 जून को होने वाले उनके श्राद्धकर्म की हो रही तैयारी के दौरान मंगलवार को एक रसोईगैस सिलेंडर में विस्फोट होने से कई पंडालों में आग लग गई। इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार खोपिरा गांव में श्राद्ध में भाग लेने आए मेहमानों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था, इसी दौरान एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद लगातार कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ और आग लग गई।
भोजपुर के अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में करीब 10-12 सिलेंडर नष्ट हो गए और पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार दो-तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।
ब्रह्मेश्वर के श्राद्धकर्म को लेकर पूरे भोजपुर जिले की सुरक्षा की कड़ी कर दी गई है। राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी भोजपुर पहुंचे। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों सहित करीब 50000 लोगों के पहुंचने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र बल की तैनाती करने का निर्देश जिला के पुलिस अधिकारियों को दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार, खोपिरा गांव में संदिग्ध लोगों की पहचान और सुरक्षा के मद्देनजर 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों को पूरे जिला में वाहनों की तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक जून को ब्रrोश्वर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने उस समय कर दी थी जब वह आरा स्थित अपने आवास से सुबह टहलने के लिए निकले थे। हत्या के बाद पूरे भोजपुर में उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था। कई सरकारी भवनों को जला दिया गया था और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था। दूसरे दिन शवयात्रा में शामिल कई लोगों ने पटना में भी कई वाहनों में आग लगा दी थी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 00:21