Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 18:20

जोधपुर : केन्द्रीय अण्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को लापता नर्स भंवरी देवी के बेटे के रक्त का नमूना लिया ताकि एक नहर से मिले अवशेषों की डीएनए जांच की जा सके। पुलिस मान रही है कि नहर से मिले अवशेष भंवरी देवी के ही हैं।
दूसरी ओर लंबे समय तक गिरफ्तारी से भाग रहे दो लोगों ने इस मामले में आज आत्मसमर्पण कर दिया। एमजी अस्पताल से दो चिकित्सकों ने सीबीआई कैंप कार्यालय से साहिल के रक्त का नमूना लिया।
बच्चे ने संवाददाताओं को बताया, मुझे रक्त देने को कहा गया ताकि डीएनए जांच से पता लगाया जा सके कि वह हड्डियां मेरी मां की हैं या नहीं। उसने बताया कि उसकी दादी ने जांच के लिए अनुमति दे दी है।
इस मामले में दो महीने से लापता चल रहे पुखराज बिश्नोई और दिनेश बिश्नोई ने आज आत्मसमर्पण कर दिया।
सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करके सीबीआई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जिन्होंने दोनों को 30 जनवरी तक एजेंसी के हिरासत में भेज दिया।
इसके अलावा सीबीआई ने आज भंवरी के काफी करीबी माने जाने वाले चालक रामदेव बुगलिया का बयान दर्ज किया। एजेंसी इस मामले में अभी तक 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने आज शंभू सिंह खेतसार से भी पूछताछ की।
एजेंसी ने इस मामले में भंवरी देवी की बेटी और गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता मलखान सिंह बिश्नोई के रक्त का भी नमूना लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 23:51