भट्टा परसौल गैंगरेप में 16 जवानों पर दर्ज होगा केस - Zee News हिंदी

भट्टा परसौल गैंगरेप में 16 जवानों पर दर्ज होगा केस

लखनऊः  नोएडा की अदालत ने यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के भट्टा परसौल गांव में महिलाओं के साथ बलात्कार  मामले में 16 पीएसी जवानों पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.  कोर्ट ने पुलिस की पुनरीक्षण याचिका को रद्द करते हुए यह फैसला सुनाया है.

 

गौरतलब है कि  इस मामले में गौतमबुद्धनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने सितंबर में पीएसी की 49वीं बटालियन के कमांडर समेत 16 पीएससी जवानों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.  पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. जिस वजह से मामला दर्ज नहीं किया जा सका था. सोमवार को  कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए 16 पीएसी जवानों पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.(एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 23:15

comments powered by Disqus