Last Updated: Monday, January 16, 2012, 08:52
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रेटर नोएडा के भट्टा परसौल में पुलिस की गोलीबारी में लोगों की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग पर सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा। इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी थी जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
किसान भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। न्यायाधीश इम्तियाज मुर्तजा और वीके दीक्षित की खंडपीठ ने अपना फैसला मार्च के दूसरे हफ्ते तक के लिए सुरक्षित रखा। हाईकोर्ट में भट्टा-परसौल के लोगों द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी।
सात मई, 2011 को किसानों और पुलिस के बीच हुई इस झड़प में बहुत सारे लोग जख्मी भी हुए थे, जिनमें गौतम बुद्धनगर के तब के जिलाधिकारी भी शामिल थे। इस झड़प में वह बुरी तरह घायल हो गये थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 14:22