भाजपा की मदद कर रही है ‘आप’ : लवली

भाजपा की मदद कर रही है ‘आप’ : लवली

नई दिल्ली : शीला दीक्षित मंत्रिमंडल में शहरी विकास मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लवली ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल की पार्टी ‘उचित समय’ पर चुनावी मैदान से पीछे हट जाएगी और भाजपा इसका ‘प्रबंधन’ करेगी।

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल और उनका समूह यह कहता था कि वे अन्ना हजारे के निर्देशों का पालन करेंगे लेकिन अब वे ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके पक्ष में हजारे नहीं हैं। असल में उन्होंने हजारे को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया है।’ लवली ने कहा, ‘हमारे देश में लोकतंत्र है और हर नागरिक को चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा उनका प्रबंधन करेगी। यह भाजपा का ‘बी’ दल है। मैं चाहता हूं कि पार्टी अपनी बात पर खरी उतरे और चुनाव लड़ें।’ उन्होंने कहा कि ‘आप’ नेताओं और उसके समर्थकों के ‘गलत सूचना देने के अभियान’ का शहर के लोगों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

लवली ने कहा, ‘पहले केजरीवाल ने कहा था कि सभी राजनेता चोर हैं और अब वह उनमें से ही एक बनना चाहते हैं। अन्ना हजारे की मुहिम के दौरान उन्होंने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के मामले को उठाना चाहते हैं और चुनावी राजनीति में नहीं उतरना चाहते लेकिन अब वह चुनावी राजनीति में भी उतरना चाहते हैं।’ उन्होंने केजरीवाल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आप’ ने अभी तक चुनाव आयोग के पास पार्टी चिह्न के लिए आवेदन नहीं किया है क्योंकि वह चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है।

लवली ने कहा, ‘वे जिस तरह पहले भी अपने हर बयान से पलटते आए हैं, उसी तरह वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं। यदि वे अपने शब्दों का सम्मान करते हैं तो उन्हें चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।’ आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर लवली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 14 सालों के अपने कार्यकाल में दिल्ली का उल्लेखनीय विकास सुनिश्चित किया है और कांग्रेस को लगातार चौथी बार सत्ता में आने का पूरा भरोसा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 16:05

comments powered by Disqus