भाजपा ने जदयू पर लगाया विश्वासघात का आरोप

भाजपा ने जदयू पर लगाया विश्वासघात का आरोप

भाजपा ने जदयू पर लगाया विश्वासघात का आरोपपटना : नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने को लेकर जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ लेने को भाजपा ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करार दिया है।

प्रदेश पार्टी ने रविवार को यहां कहा कि उसने जदयू के इस विश्वासघात के विरोध में आगामी 18 जून को राज्य में बंद आहूत किया है और उस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा ने बार-बार आश्वासन दिया था कि जब भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन की बात आएगी उसमें सहयोगी दलों से परामर्श लिया जाएगा तथा जदयू ने स्वयं इसके लिए दिसंबर तक समय दिया था पर उसके बावजूद पिछले पांच दिनों के दौरान जिस प्रकार की गतिविधियां जारी रही और जदयू ने गठबंधन को तोड दिया, वह बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है।

नीतीश कुमार के नजदीकी समझे जाने वाले और इस वजह से अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेताओं की आलोचना का शिकार रहे मोदी ने कहा कि आगामी 18 जून को बिहार बंद का आहवान किया गया है और उस दिन को भाजपा विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी।

उन्होंने कहा कि जदयू ने जब तब अपनी सुविधा के अनुसार भाजपा को कभी धर्मनिरपेक्ष और कभी सांप्रदायिक घोषित किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 16:45

comments powered by Disqus