मंडी लोस उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान

मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए आज डाले जाएंगे वोट

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए 16 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान होगा। वहीं, बारिश से प्रभावित किन्नौर क्षेत्र में मतदान 27 जून को होगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि मतगणना जो पहले 27 जून को होनी थी, अब वह 30 जून को होगी। चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल पर पाबंदी को 27 जून को शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़ा दिया है।

चौहान ने बताया कि शांतिपूर्ण और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पांच जिलों के 10 लाख 72 हजार 425 मतदाता कल मतदान करेंगे जबकि किन्नौर के 52 हजार 360 मतदाता 27 जून को मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का मुकाबला भाजपा के पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर से है। तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 23:09

comments powered by Disqus