Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 22:18
शिमला : मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया तथा इसमें 17 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 क्षेत्रों के करीब 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बारिश से तबाह किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने वोट 27 जून को डालेंगे तथा मतों की गिनती 30 जून को होगी।
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और राज्य के 12 जिलों में से छह से अधिक में फैले लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मुख्य निर्वाचन अधिकार नरेंद्र चौहान ने कहा कि मतदान की शुरुआत धीमी गति से हुई और सुबह 10 बजे तक केवल 13.79 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन दोपहर के बाद इसमें तेजी आयी और अंतिम आकड़ा 52 प्रतिशत रहा।
यह सीट वीरभद्र सिंह के त्यागपत्र के चलते खाली हुई थी। उन्होंने विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस वर्ष जनवरी में लोकसभा से त्यागपत्र दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 22:18