Last Updated: Friday, February 24, 2012, 08:55
कोच्चि : वाणिज्यिक पोत ‘एनरिका लेक्सी’ से जिन हथियारों से गोली चलाई गई थी, उनकी ‘बैलिस्टिक जांच’ इतालवी विशेषज्ञों की गैर मौजूदगी में किए जाने की संभावनाओं के बारे में पुलिस यहां इटली के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। इस गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी।
कोल्लम की एक अदालत ने कल इटली की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया, जिसके तहत बैलिस्टिक जांच के दौरान उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी की मांग की गई थी। अदालत ने गोलीबारी में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों को जब्त करने की पुलिस को इजाजत दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इटली के बैलिस्टिक विशेषज्ञ केरल के लिए रवाना हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि हम नहीं जानते कि उनके यहां कब पहुंचने की उम्मीद है। हम इतालवी अधिकारियों से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं कि क्या हम उनकी गैर मौजूदगी में इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यदि इस बात की इजाजत दे दी जाती है तो आज खुद से बैलिस्टिक जांच कर ली जाएगी। इटली के उप विदेश मंत्री स्टैफन दे मिसतुरा ने कल संवाददाताओं से कहा था कि बैलिस्टिक जांच उनकी मौजूदगी में की जानी चाहिए।
इस बीच, घटना में शामिल पोत को आज तेल टर्मिनल पर लाया जा रहा है ताकि इस पर तलाशी कार्य हो सके।
गौरतलब है कि कोल्लम तट के पास 15 फरवरी को इस पोत से हुई गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों के मारे जाने पर इटली के दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन पर हत्या के आरोप लगाए गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 14:25