Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 21:54
चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम.करुणानिधि ने इतालवी मरीनों द्वारा केरल के दो मछुआरों की कथित हत्या मामले में दिखाये ‘सक्रिय’ रुख की तुलना में तमिलनाडु के मछुआरों पर लगातार होने वाले हमलों में ‘नरम रुख’ अपनाने के लिये केंद्र सरकार की आलोचना की।
करुणानिधि ने रविवार को कहा कि केंद्र से यह अपेक्षा करना गलत नहीं होगा कि वह तमिलनाडु और केरल के मछुआरों के मामलों में एक किसी भेदभाव के बगैर एक ‘निष्पक्ष और उचित’ रुख अपनाये।
उन्होंने पार्टी की पत्रिका ‘मुरासोली’ में कहा कि तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना के हमले अचानक बढ़ गये हैं। उन्होंने श्रीलंकाई नौसेना के इस तरह के रवैये को ‘भारी निंदनीय’ करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 21:54