मणिपुर में कर्फ्यू का उल्लंघन, सड़क पर उतरे लोग

मणिपुर में कर्फ्यू का उल्लंघन, सड़क पर उतरे लोग

इंफाल : नगा उग्रवादियों द्वारा एक फिल्म अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और फोटो पत्रकार की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मणिपुर घाटी में लगाए गए कफ्र्यू को दरकिनार करते हुए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और धुआं बम छोड़ना पड़ा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी इंफाल, पश्चिमी इंफाल के साथ बिशेनपुर और थोबल जिलों में रैलियां निकाली, सड़कों पर अवरोध खड़े किए और टायर जलाए।

सू़त्रों ने कहा कि इससे पहले जैसे ही पूर्वी इंफाल और पश्चिमी इंफाल जिलों में लगाया गया गया 16 घंटे का कर्फ्यू तड़के 2 बजे से जैसे ही समाप्त हुआ, वैसे ही प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल आए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने थांगमेबांद क्षेत्र में धूआं बम और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस क्षेत्र में कल पुलिस गोलीबारी में एक फोटोपत्रकार थांगजाम नानाओ सिंह की मौत हो गई थी।

प्रदर्शनकारी पत्रकार की मौत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और इस घटना की जांच कराने और इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की।

कंगलीपाक छात्र संगठन के प्रवक्ता ने भी पुलिस गोलीबारी की जांच कराने की मांग की है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने शहर के बाहरी इलाके, खुयाथांग, सागोलबांद, बांगखेई, नानमेईबूंग एवं अन्य स्थानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। अनेक स्थानों पर लोगों ने कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए काफी संख्या में सड़कों पर निकल आए।
लोग आरोपी उग्रवादी को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं जिसके बारे में खबर है कि वह चंदेल जिले के जंगलों में छिपा हुआ है।

लोगों के भारी संख्या में सड़कों पर निकलने के कारण इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम के साथ ही बिशेनपुर और थोबल जिलों में 11 बजे पूर्वान्ह से कर्फ्यू लगा दिया गया।

मणिपुर फिल्म फोरम (एमएफएफ) के अध्यक्ष सूरजकांत शर्मा ने क्रिसमस को देखते हुए कल मध्य रात से 26 दिसंबर की मध्यरात्रि तक आम हड़ताल में ढील देने की घोषणा की थी। एमएफएफ का एक धड़ा हालांकि इससे सहमत नहीं हुआ और स्थानीय मीडिया को बताया कि हड़ताल में ढील का सवाल ही नहीं उठता।

सूत्रों ने बताया कि चूंकि कर्फ्यू अचानक ही लगाया गया इसलिए पुलिस घाटी के जिलों में लोगों को फिर से घरों में रहने के लिए कहने के लिए रवाना हुई। क्रिसमस की खरीदारी के लिए पहाड़ी इलाकों से आए सैकड़ों लोग घाटी के विभिन्न जिलों में फंस गए हैं।

बहरहाल, मणिपुर में हुई गोलीबारी के सिलसिले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस गोलीबारी में 29 वर्षीय एक पत्रकार की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 20:05

comments powered by Disqus