मनरेगा घोटाला: 5 अधिकारियों पर केस - Zee News हिंदी

मनरेगा घोटाला: 5 अधिकारियों पर केस




गोंडा (यूपी) : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) पर अमल में कथित घोटाले के मामले में पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनियमित तरीके से खर्च किये गये डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली के आदेश दिये गए हैं।

 

जिलाधिकारी राम बहादुर ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के बभनजोत विकास खण्ड में मनरेगा के क्रियान्वयन में जिलमेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने इंटरलाकिंग जैसी गैर-अनुमन्य परियोजनाओं पर मनमाने तरीके से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे।

 

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत किए जाने पर जांच के लिए तीन अधिशासी अभियंताओं की समिति गठित की गई थी जिसने मामले को सही पाया।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी रामजीत प्रसाद, सहायक पंचायत विकास अधिकारी रंग बहादुर सिंह, सहायक लेखाकार चंद्रिका प्रसाद जायसवाल, कार्यप्रभारी सुशील पाण्डेय तथा तकनीकी सहायक हीरालाल को गबन का आरोपी पाया गया है।

 

उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ खोडारे थाने में बुद्धवार को मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों से गबन के एक करोड़ 52 लाख 28 हजार रुपए वसूल करने के आदेश भी दिये गए हैं।

 

इस मामले में तकनीकी सहायक हीरालाल को करीब एक महीने पहले बर्खास्त किया जा चुका है, जबकि बाकी चार आरोपी अफसर भी निलम्बित हो चुके हैं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 18:08

comments powered by Disqus