Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 08:54
चेन्नई : तमिल समर्थक एक संगठन ने आज दावा किया कि तमिलों के मजबूत गढ़ मन्नार में श्रीलंका अपने लोगों को बसाने का प्रयास कर रहा है और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
एक दस्तावेज जारी कर कर इसके इस साल 18 जुलाई को ‘‘मन्नार जिला सचिवालय’ द्वारा निर्गत किये जाने का दावा करते हुए द मई 17 मूवमेंट्स के नेता जी. तिरूमुरूगन ने आरोप लगाया कि श्रीलंका सरकार मन्नार में आंतरिक रूप से विस्थापित सिंहली लोगों को बसाने की व्यवस्था कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 08:54