Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 11:37
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर इलाके में मंगलवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार को दो घंटे की छूट दी गई। इस दौरान सिर्फ महिलाओं और बच्चों को ही बाहर निकलने की इजाजत दी गई। यहां दो गुटों के बीच मंगलवार सुबह शुरू हुए मामूली विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था।
दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पथराव और गोलीबारी की गई थी। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज करने के अलावा हवा में गोलियां भी चलाना पड़ी थी और इसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया। आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी। इस अवधि में सिर्फ महिलाओं और बच्चों को ही बाहर निकल कर खरीददारी करने की अनुमति मिली। इस दौरान दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई।
कर्फ्यू में ढील के दौरान पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की टुकड़ियां तैनात रहीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:37