Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 12:39

भोपाल : मुंबई आतंकी हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी दिए जाने से मध्य प्रदेश मे जश्न का माहैाल है। जगह-जगह आतिशबाजी हो रही है और मिठाइयां बांटी जा रही है। साथ ही लोग अब अफजल गुरु को भी फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। कसाब की फांसी की खबर मिलते ही आम लोगों में खुाशी की लहर दौड़ गई। राजधानी भोपाल से लेकर छोटे जिलों तक में जश्न मनाया जाने लगा। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडों के साथ आतिशबाजी की। इस मौके पर मिठाइयां भी बांटी गईं।
इसी तरह भोपाल में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कसाब को फांसी दिए जाने को देर आयद दुरुस्त आयद फैसला करार दिया। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से लेाग खुशियां मना रहे है। कांग्रेस,भाजपा के अलावा अन्य लोगों ने भी संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को भी जल्दी फांसी दिए जाने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:38