महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अपराध एक देशव्यापी घटना: नवीन

महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अपराध एक देशव्यापी घटना: नवीन

भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्ययमंत्री नवीन पटनायक ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को आज देशव्यापी घटना बताया और कहा कि वर्ष 2012 के दौरान राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति कुल मिलाकर शांत रही। उन्होंने कहा कि इस अवधि में राज्य में वामपंथी चरमपंथ की स्थिति में भी सुधार हुआ है।

राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों की ओर से जतायी गई चिंता पर नवीन ने कहा कि यह एक देशव्यापी घटना है और दलगत भावना से उपर उठकर इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन अपराधों को रोकने के लिये कठोर कदम उठाने चाहिये। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 08:56

comments powered by Disqus