Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 22:26
नई दिल्ली : पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक युवती को थप्पड़ मारने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक सहायक आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीवी चैनलों पर थप्पड़ मारते दिखाए जाने के बाद एसीपी बीएस अहलावत को निलंबित कर दिया गया था। पीड़िता की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद उनके खिलाफ चोट पहुंचाने (भादंसं की धारा 323) का मामला दर्ज किया गया है।
स्वामी दयानंद अस्पताल में 19 अप्रैल को हुई इस घटना के कुछ घंटे के अंदर ही अहलावत को निलंबित कर दिया गया था। युवती एवं अन्य लोग गांधी नगर इलाके में दो लोगों द्वारा पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने सोमवार को कहा था कि पीड़िता अगर शिकायत दर्ज कराती है तो हम एसीपी के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। बलात्कार पीड़िता का एम्स में इलाज चल रहा है और चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 22:26