माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या, प.बंगाल बंद - Zee News हिंदी

माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या, प.बंगाल बंद

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

कोलकाता: माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ सीपीएम ने गुरुवार को 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बुधवार सुबह सीपीएम के एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के सशस्त्र समर्थकों ने हमला बोल दिया।

 

इस हमले में पूर्व विधायक प्रदीप ताह सहित पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई। जुलूस 28 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से निकाला गया था।

 

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के चार समर्थकों छोटन चक्रवर्ती, पतितपावन ताह, सुजी ताह और गोपाल गोस्वामी को मिर्जापुर इलाके से गिरफ्तार किया है।

 

सीपीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि जब से ममता बनर्जी का राज आया है तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है। 

First Published: Thursday, February 23, 2012, 14:44

comments powered by Disqus