Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 14:37
कोलकाता : माकपा के जनता से दूर होने को लेकर पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और राज्य सचिव बिमान बोस ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में इसे (पार्टी को) फिर से स्वीकार्य बनाने के लिए उसमें ‘उपर से नीचे तक’ बदलाव की जरूरत है।
उत्तरी 24 परगना जिले में पार्टी के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, माकपा को लोगों के बीच स्वीकार्य बनाने के लिए बदलाव उपर से नीचे, बिमान बोस से लेकर अन्य स्तरों के नेताओं तक लाया जाना चाहिए। पार्टी कैडरों को दिए अपने संदेश में बोस ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चे की नाकामयाबी के बाद पार्टी के लोग हताश हो गए थे।
उन्होंने कहा, यह इस पर निर्भर नहीं करता कि हम सरकार में हैं या पार्टी का काम नहीं करते। हमें अपने में बदलाव लाना ही होगा। हम सभी अंतरों के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार हैं।
बोस ने सरकार पर किसानों को उनकी उपज की सही कीमत देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तनाव की वजह से कुछ किसानों ने आत्महत्या कर ली। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 23:07