Last Updated: Monday, February 4, 2013, 20:15
लोगों से वैकल्पिक नीतियों वाली पार्टियों का समर्थन करने की अपील करते हुए माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि मनमोहन सिंह की ‘ईमानदार और बौद्धिक’ छवि किसी काम की नहीं है क्योंकि संप्रग शासन आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट शासन है।