मायावती ने फिर यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग की

मायावती ने फिर यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग की

मायावती ने फिर यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग कीलखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल में जंगलराज होने और हर स्तर पर सूबे की बदहाली का आरोप लगाते हुए राज्यपाल और केन्द्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग दोहरायी।

मायावती ने यहां पार्टी राज्य कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘सपा की एक साल पुरानी सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में हर स्तर पर कानून के स्थान पर पूरे तौर से जंगलराज चल रहा है। यहां सपा के गुंडों और बदमाशों का शासन है। हालात यह हैं कि सरकार के कामकाज को लेकर बीच-बीच में अदालत को दखल देना पड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा ‘‘ऐसे हालात में यहां के राज्यपाल को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाते हुए केन्द्र को सही रिपोर्ट भेजकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करनी चाहिये। वरना अगले चार साल प्रदेश की जनता और संवैधानिक स्थिति का बुरा हाल हो जाएगा। मैं राज्यपाल से फिर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील करती हूं। वरना जनता राज्यपाल को भी कभी माफ नहीं करेगी।’’ मायावती ने कहा ‘‘जब तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी और केन्द्र सरकार अपने अधिकारों का समय से सही इस्तेमाल करके यहां राष्ट्रपति शासन लागू नहीं कर देते हैं तब तक हमारी पार्टी अपनी इस मांग को लगातार दोहराती रहेगी।’’ उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा ‘‘प्रदेश के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को मेरे द्वारा सपा के बिगड़ैल नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुंडा-बदमाश कहना अच्छा नहीं लग रहा है। अब मैं सपा के गुंडों और बदमाशों के लिये बेलगाम और दहशतगर्द लफ्ज इस्तेमाल करूंगी। शायद वे शब्द उन्हें ज्यादा अच्छे लगेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को गुंडा और बदमाश कहे जाने पर मायावती के प्रति नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि बसपा प्रमुख शब्दों का चयन सोच समझकर करें। मायावती ने कहा ‘‘हमारी पार्टी सपा के बेलगाम और दहशतगर्द तत्वों के लिये गुंडे या बदमाश शब्द का इस्तेमाल खुशी से नहीं बल्कि दुख के साथ करती है। सपा को अगर इन शब्दों से इतनी तकलीफ है तो उसे अपने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करते हुए पार्टी के गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में जब से सपा सरकार बनी है तब से अब तक यहां सपा के बेलगाम और दहशतगर्द लोगों और हर स्तर पर बड़े पैमाने पर पनपे बड़े-बड़े अराजक तत्वों और माफियाओं का राज चल रहा है। इसी कारण हत्या, बलात्कार, साम्प्रदायिक तनाव, फिरौती तथा अपहरण की वारदात चरम पर है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सपा में रह रहे शरीफ लोग भी इन तत्वों के आतंक से डरकर बड़े पैमाने पर शिकार हो रहे हैं।’’ बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया ‘‘प्रदेश में पिछली सरकार के कार्यो की जांच के नाम पर बड़े पैमाने पर उगाही की जा रही है... लेकिन इस सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि प्रदेश में जब भी कोई बड़ी घटना घटती है तो यहां की सरकार दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उनकी मदद के लिये वहां के अधिकारियों को उनकी मर्जी के मुताबिक बदल देती है। इससे साबित होता है कि सरकार अपने बेलगाम और दहशतगर्द लोगों को बढ़ावा दे रही है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं जनता को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि भविष्य में प्रदेश में जब भी हमारी सरकार बनेगी तो अपराधियों को कानून के जरिये इतना सख्ती से तोड़ा जाएगा कि फिर वे भविष्य में अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 15:24

comments powered by Disqus