Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 18:28
मुंबई : मुंबई में पिछले हफ्ते सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय फोटो पत्रकार का इलाज कर रहे डाक्टरों ने उसे ‘स्वस्थ’ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
पीड़िता को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज की हालत में लगातार सुधार हुआ और उसका इलाज कर रहे डाक्टरों ने कल रात बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे छुट्टी दी जा सकती है। इसके बाद उसे कल देर रात छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने कहा कि मरीज को हर वक्त बेहतरीन चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।
यह बयान जसलोक मेडिकल सेवाओं की निदेशक और कार्यवाहक सीईओ डा. तरंग ज्ञानचंदानी द्वारा जारी किया गया था। पीड़ित एक अंग्रेजी पत्रिका में इंटर्न है। 22 अगस्त को उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था जब वह अपने एक साथी के साथ ‘एसाइनमेंट’ पर एक खाली मिल परिसर गई थी।
इस घटना पर देश भर में आक्रोश व्यक्त किया गया और समाज के विभिन्न वर्गों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 18:28