Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 09:03
मुंबई : मुंबई पुलिस ने उपनगरीय वडाला स्थित एक स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में तीन शिक्षकों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों शिक्षकों की पहचान मदन खांडेकर, दीपक अवहदे और किशोर बादगर के रूप में की गई है। ये लोग जेके नॉलेज सेंटर महाविद्यालय स्कूल के शिक्षक हैं।
इन लोगों को आज देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भारातीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत इन तीनांे के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 09:03