Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 00:39

मुंबई : मुंबई के मझगांव इलाके में आज बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की पांच मंजिला रिहायशी इमारत के ढह जाने से 13 लोगों की मौत हो गयी और 29 लोग घायल हो गये। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं।
निगम के एक अधिकारी ने बताया, ‘मरने वालों की संख्या बढकर 13 पहुंच गई है।’ उन्होंने कहा कि मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतकों में से चार लोगों की पहचान लखोजी देवजी चावड़ा (60), जमुना चावड़ा (30), अनिल चावड़ा (19) और संतोष (44) के तौर पर हुई है। घायलों को सरकारी जेजे अस्पताल और नैयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
30 साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहे थे जो बीएमसी के किरायेदार थे। इमारत को ‘सी-2’ श्रेणी में रखा गया था, जिसका मतलब इसकी तुरंत मरम्मत की जरूरत थी।
हादसे के बाद भारी मशीनों ने जब कांक्रीट के विशालकाय टुकड़ों को हटाना शुरू किया और बचावकर्मियों ने इमारत के मलबे में मृतकों या जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू की तो लापता लोगों के परिजन रो पड़े। इमारत मझगांव इलाके में बाबू गेनु बाजार के पास ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित है जो हार्बर रेलवे लाइन पर डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के निकट है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 11:10