मुंबई में बहुमंजिला इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 50 पहुंची

मुंबई में बहुमंजिला इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 50 पहुंची

मुंबई में बहुमंजिला इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 50 पहुंचीमुंबई : मुंबई के मझगांव इलाके में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की पांच मंजिला रिहायशी इमारत के शुक्रवार को ढह जाने की घटना में मृतक संख्या 50 हो गयी है वहीं 32 लोग घायल हो गये। मराठी अखबार ‘सकाल’ के पत्रकार योगेश पवार (29) और उनके पिता अनंत पवार की भी हादसे में मृत्यु हो गयी। वे इसी इमारत में रहते थे।

सीवरी पुलिस ने बताया कि इमारत के भूतल पर अपने किराये के दफ्तर-गोदाम में कथित तौर पर अनाधिकृत मरम्मत कार्य करने वाले मामामियां डेकोरेटर्स के मालिक अशोक मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदेह है कि मरम्मत कार्य के कारण यह हादस हुआ। घायलों को सरकारी जे जे अस्पताल और नैयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमसी के स्वामित्व वाली यह पांच मंजिला इमारत मझगांव इलाके में डॉकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के पास ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित है।

क्रेन और अन्य भारी मशीनों को कंक्रीट के विशालकाय टुकड़ों को हटाने में लगाया गया है। तीस साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहे थे जो बीएमसी के किरायेदार थे। इसे सी-2 भवन की श्रेणी में रखा गया था जिसे तुरंत मरम्मत की जरूरत थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस इमारत के ढहने के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है। वहीं बीएमसी ने कहा कि उसने इस हादसे की जांच के लिए दो समितियां बनाई हैं और शहर में इस तरह की और इमारतों की पड़ताल का आदेश दिया है।

प्रभावित परिवारों को आसपास के क्षेत्र में आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। निगम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 10:03

comments powered by Disqus