Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 17:17
मुम्बई : मुम्बई के घाटकोपर इलाके में एक होटल में इसके तीन कर्मियों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह प्रकाश में आई। जब एक सफाईकर्मी ने होटल के एक कमरे में वाचमैन, एक सफाईकर्मी और एक वेटर को मृत अवस्था में देखा। इन्हें चाकू घोंपा गया था।
पुलिस के अनुसार होटल रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर बंद हुआ था और ये हत्याएं तड़के के समय की गई हो सकती हैं जब तीनों गहरी नींद में थे क्योंकि संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं।
इस घटना में पुलिस को संदेह है कि तीनों हत्याएं किसी भीतरी व्यक्ति ने की हैं क्योंकि तड़के दो बजकर 15 मिनट पर सीसीटीवी बंद कर दिए गए थे और इनमें आगे की कोई फुटेज नहीं है।
पुलिस को यह भी शक है कि हत्याएं किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और आगे के ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 17:17