Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 21:56

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्षी आलोचनाओं के बीच प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को पहले से बेहतर होने का दावा करते हुए इसमें और सुधार की जरूरत बतायी है और चेतावनी के स्वर में कहा है कि इस मोर्चे पर किसी ढील के लिए अब सिपाही और दरोगा नहीं बल्कि सीधे डीआईजी स्तर के अधिकारी दण्डित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आज यहां पुरवा गांव में डॉ. राममनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा, `कानून एवं व्यवस्था को लेकर सपा सरकार पर उगलियां उठ रही है। हालांकि स्थिति पहले से बहुत बेहतर है, मगर इसमें और सुधार की जरूरत है। अब इस मोर्चे पर ढील पाये जाने पर सिपाही दरोगा नहीं बल्कि डीआईजी स्तर के अधिकारी दण्डित होंगे।’
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीदने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है और इसमें गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी अधिकारी जरूरत पड़ने पर जेल भी भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, `जो लोग समाजवादियों की सरकार पर उगलियां उठाते हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि मेरी सरकार के कामकाज की तुलना पिछली सरकार और यहां तक केन्द्र में सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार से कर लें।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 21:56