मुलायम ने कानून-व्यवस्था संबंधी दिए निर्देश - Zee News हिंदी

मुलायम ने कानून-व्यवस्था संबंधी दिए निर्देश

 

लखनऊ : चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश के कुछ स्थानों पर हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर स्थिति की जानकारी ली और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।

 

सपा सूत्रों के अनुसार, आज अपरान्ह प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप मिश्र और डीजीपी अतुल कुमार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाकर दोनो अधिकारियों से प्रदेश की कुछ जगहों पर हुई घटनाओं की जानकारी लेने के बाद उन्हें प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ दोषियो के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मुलाकात में मुलायम सिंह यादव के साथ उनके बेटे एवं सांसद अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

 

प्रदेश में चुनाव परिणाम आने के बाद दो तीन जगह हुई घटनाओं में समाजवादी कार्यकर्ताओं के कथित रुप से हाथ होने के आरोप लगाये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 403 सीटों में 224 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत से ज्यादा पा चुकी है और कल विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होना है। कल विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की विधिवत घोषणा होने के बाद नयी सरकार के गठन के तारीख तय होगी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 18:15

comments powered by Disqus