Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 09:58
कोच्चि : मुल्लपेरियार बांध विवाद को तुरंत सुलझाने को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए गए 12 घंटे बंद के आह्वान के बाद केरल के इडुकी, कोट्टायम, एर्नाकुलम और अलाप्पुजा जिलों में मंगलवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। चारों जिलों से मिली शुरूआती खबरों के अनुसार दुकानें बंद हैं और केरल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और निजी बसें भी अधिकांश स्थानों पर नहीं चल रही हैं।
आज सुबह छह बजे से शुरू होने वाली इस हड़ताल को भाजपा और सत्तारूढ़ यूडीएफ के सहयोगी दल केरल कांग्रेस मनी, केरल कांग्रेस जैकब गुट भी समर्थन दे रहा हैं। कोच्चि में केवल कुछ निजी वाहन ही सड़क पर चल रहे हैं। हड़ताल के कारण शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
इडुकी जिले में आज लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है। कल सुबह से शुरू हुई हड़ताल को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ और विपक्षी दल माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ ने अपना समर्थन दिया है। हालांकि, सबरीमाला के तीर्थयात्रियों के वाहनों को इडुकी और अन्य जिलों से होकर जाने की अनुमति दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 19:38