Last Updated: Monday, December 5, 2011, 09:00
तिरूवनंतपुरम : मुल्लापेरियार में नए बांध के निर्माण के लिए केरल के दो मंत्री उपवास पर बैठ गए हैं। राज्य के वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष के एम मणि मुल्लापेरियार के चप्पथ में एक दिन का उपवास रख रहे हैं जबकि उनके सहयोगी और राज्य के जल संसाधन मंत्री पी जे जोसफ दिल्ली में उपवास पर बैठे हैं।
राज्य सरकार और राज्य की पूरी राजनीति पर लगातार हावी हो रहे बांध मुद्दे को देखते हुए आज रात यहां कैबिनेट की एक बैठक रखी गई है जिसमें घटना से जुड़े ताजा पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें तमिलनाडु के कड़े रवैये पर भी चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में एडवोकेट जनरल के पी दंडपणि द्वारा उच्च न्यायालय में रखी गयी प्रस्तुतियों पर भी चर्चा की जाएगी। ये प्रस्तुतियां बांध के मुद्दे पर राज्य की स्थिति से कथित तौर पर उलट थीं। इन प्रस्तुतियों को लेकर पहले से ही विपक्ष राज्य सरकार से मांग कर रहा है कि वह दंडपाणि को उनके पद से हटाएं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 15:54