‘मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा चिंता का विषय’ - Zee News हिंदी

‘मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा चिंता का विषय’



 

चेन्नई : मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर तमिलनाडु के साथ उपजे विवाद के बीच केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने  कहा है कि सौ साल पुराने बांध की सुरक्षा हमारे राज्य के लिए ‘चिंता’ का विषय है और इस समस्या का समाधान नया बांध है ‘जिससे दोनों पक्षों की जीत’ हो सके।

 

 

एक समाचार पत्र के विज्ञापन में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एकमात्र समाधान नया बांध बनाना है और इससे केरल की सुरक्षा समस्या को समझा जा सकता है। यह एक समाधान है जहां पर दोनों पक्षों की जीत है। इससे तमिलनाडु को जलापूर्ति की जा सकती है और केरल की सुरक्षा चिंता दूर की जा सकती है। चांडी ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि यह मुद्दा शांतिपूर्वक निपटाया जा सकता है। दोनों राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस मुद्दे को ओैर बढ़ाया नहीं जाय और दोनों राज्यों के लोगों के बीच आपसी समझ विकसित की जाए।

 

 

उन्होंने कहा कि हम अपने संबंधों के मूल्य को समझते हैं। दुर्भाग्यवश वहां से जो प्रतिक्रिया मिली है वह गलत है। हमलोग नहीं चाहते हैं कि हमारे संबंधों में इस घटना की कोई छाया पड़े। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 15:04

comments powered by Disqus