मोदी पर टिप्पणियों को लेकर गुजरात विस में हंगामा

मोदी पर टिप्पणियों को लेकर गुजरात विस में हंगामा

मोदी पर टिप्पणियों को लेकर गुजरात विस में हंगामागांधीनगर : मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक विधायक की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों के बाद गुजरात विधानसभा में आज जोरदार हंगामा हुआ। नाराज भाजपा सदस्यों ने इन टिप्पणियों के लिए विपक्ष के विधायक को माफी के लिए मजबूर किया।

प्रश्नकाल के दौरान आज गिर में एशियाई शेरों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसी विधायक जवाहर चावड़ा ने अभयारण्य में शेरों की संख्या बढाने में मोदी द्वारा निभाई गई भूमिका को लेकर कुछ टिप्पणियां कीं।

सदन में इन टिप्पणियों से नाराज भाजपा विधायक प्रश्नकाल के दौरान खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे और उन्होंने चावड़ा से माफी की मांग की। सत्तारुढ़ पार्टी के नाराज सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई।

विधानसभा अध्यक्ष वाजूभाई वाला ने इन शब्दों को सदन की कार्यवाही के रिकार्ड से हटाने के लिए कह। राज्य के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने मांग की कि इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और यह इस राज्य के मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक हैं। सदस्य को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 16:44

comments powered by Disqus