Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 20:11

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने को मास्टर स्ट्रोक बताया और कहा कि लड़खड़ा रही संप्रग सरकार पर यह करारा प्रहार है।
बादल ने कहा, ‘इसने पहले ही संप्रग में झटका लगने वाली लहरें पैदा कर दी है और वह पूरी तरह निरुत्साहित हो गई है जैसा कि उसके नेताओं की घबराई प्रतिक्रिया से लगता है।’ 85 वर्षीय अकाली नेता ने फोन पर गुजरात के मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें बधाई दी। पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने बादल ने कहा कि कहा कि देश में राजनीतिक माहौल स्पष्ट रूप से कड़े कांग्रेस विरोधी एवं संप्रग विरोधी लहर की ओर इशारा करता है।
उन्होंने फोन पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी बातचीत की और उन्हें इस फैसले पर बधाई दी। बादल ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘गरीबों एवं मध्य वर्गों में मोदी की साबित हो चुकी अपील तथा राजनाथ सिंह का जनता खासकर किसानों के नेता के रूप में कद ऐसे कारक हैं कि जिसका विरोधी भी मुकाबला नहीं कर सकते। हम (राजग) वर्ष 2014 में भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।’ अकाली दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है।
बादल ने मोदी को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी और सहयोगी दलों को भारी जीत दिलाएंगे। अकाली दल नेता और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी यहां जारी एक बयान में कहा, ‘जनता देश को अतिभ्रष्ट संप्रग सरकार के चंगुल से बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर देख रही है। अब जब नरेंद्र मोदी राजग के सबसे बड़े घटक दल भाजपा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं तो यह (इस फैसले से) वर्ष 2014 के आम चुनाव में राजग की विजय यात्रा के लिए उत्प्रेरक साबित होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 20:10