Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 12:29

श्रीनगर: शहर के जूनिमार इलाके में सीआरपीएफ की गोली से एक युवक के मारे जाने के बाद श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट बसीर अहमद खान ने बताया कि मध्य रात्रि के बाद श्रीनगर में कर्फ्यू लगाया गया है।
जूनिमार इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर पथराव कर रहे एक समूह पर कथित तौर पर बल के जवानों द्वारा चलाई गई गोली से कल 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों के वाहन पर उस समय पथराव किया गया जब वह एसकेआईएमएस अस्पताल की ओर जा रहा था। यहां पर बेमिना आतंकी हमले के पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान आतंकी हमले में घायल अपने साथियों के लिए रक्तदान करने एसकेआईएमएस अस्पताल जा रहे थे।
कल दिन में लगभग दस बज कर 45 मिनट पर किये गये आत्मघाती हमले में दो आतंकवादी और पांच सीआरपीएफ जवान मारे गये और 11 अन्य घायल हो गये। घायलों में सीआरपीएफ के सात जवान और चार नागरिक शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 11:51