यूपी के दौरे पर आज मुख्य चुनाव आयुक्त - Zee News हिंदी

यूपी के दौरे पर आज मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को लखनऊ का दौरा करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए सात चरणों में मतदान होगा।

 

कुरैशी के साथ दो निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत एवं एच एस वर्मा भी होंगे। राज्य में पहले चरण का मतदान चार फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान 28 फरवरी को होगा।

 

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को लखनऊ का दौरा करेगा। राज्य में मतगणना चार मार्च को प्रस्तावित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 08:41

comments powered by Disqus