यूपी को अपराध प्रदेश कहने पर मायावती के खिलाफ अर्जी दायर

यूपी को अपराध प्रदेश कहने पर मायावती के खिलाफ अर्जी दायर

मेरठ: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा अपने एक बयान में उत्तरप्रदेश को अपराध प्रदेश बताने के मामले में उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने यहां एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है।

जानी के वकील केके पाहवा ने बताया कि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए आगामी चार जनवरी की तिथि नियत की है।

पाहवा ने बताया कि राज्य को अपराध बताना आईपीसी की धारा 153-ए और 153-बी के तहत अपराध है, क्योंकि मायावती के इस बयान से देश के अन्य राज्यों के उद्योगपतियों और कारखाना मालिकों में प्रदेश को लेकर भय उत्पन्न होने की आशंका है।

अमित जानी ने कहा कि मायावती को आज अपराध प्रदेश लग रहा है, लेकिन जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक सरेआम प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रीता बहुगुणा का घर जला रहे थे और वसूली नहीं होने पर सरकारी अफसरों को घरों से खींच कर हत्या कर रहे थे तब वह चुप क्यों थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 17:37

comments powered by Disqus