यूपी: खाद्यान्न घोटाले में एक और गिरफ्तारी - Zee News हिंदी

यूपी: खाद्यान्न घोटाले में एक और गिरफ्तारी


लखनऊ : हजारों करोड़ रुपये के खाद्यान्न घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को एक और गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने लखीमपुर खीरी के तत्कालीन आपूर्ति निरीक्षक को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम ने घोटाले के समय लखीमपुर खीरी में आपूर्ति निरीक्षक रहे झ्झोके लाल को गिरफ्तार किया। उन पर लखीमपुर खीरी जिले में हुए अनाज घोटाले में लिप्त होने का आरोप है।

 

सीबीआई की तरफ से हालांकि आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई शाम तक गिरफ्तार झ्झोके लाल को अदालत में पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि गिरफ्तारियों का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इससे पहले सीबीआई ने घोटाले के समय लखीमपुर खीरी में उप-जिलाधिकारी रहे प्रमोद शुक्ला को गिरफ्तार किया था। बीते एक पखवाड़े में सीबीआई इन दोनों के अलावा 11 अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

खाद्यान्न घोटाले के तहत राज्य के करीब आधे जिलों में बीपीएल और अंत्योदय योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला अनाज व्यापारियों को सस्ते दामों पर बेचे जाने का आरोप है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2004 में मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल के दौरान हुए करोड़ों रुपये के खाद्यान्न घोटाले की जांच के लिए वर्ष 2005 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके आधार पर वर्ष 2007 में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 17:53

comments powered by Disqus