यूपी: डकैतों ने की दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या

यूपी: डकैतों ने की दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या

यूपी: डकैतों ने की दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक की हत्याबांदा : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में कुख्यात डकैत बलखड़िया उर्फ सुदेश पटेल के गिरोह ने गुरुवार देर रात बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।

बलखड़िया पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक जयभगवान शर्मा अपने एक सिपाही के साथ स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना एक मामले के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बंध में दबिश देने बिलहरी पहुंचे थे।

चित्रकूट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. चैरसिया ने बताया कि बिलहरी का एक ट्रक चालक प्रेमचंद्र यादव दिल्ली स्थित अपने मालिक के आठ लाख रुपये लेकर भाग गया था तथा जयभगवान एक सिपाही, ट्रक मालिक और आरोपी के साथी को लेकर अपने निजी वाहन से गुरुवार देर रात बिलहरी पहुंचे थे।

इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरन बलखड़िया गिरोह के लोगों ने उन्हें गोली मार दी। जयभगवान को गम्भीर हालत में मध्य प्रदेश स्थित जानकीकुंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी देर रात ग्रामीणों से मिली। आसपास के सभी थानों के पुलिस बलों के साथ नजदीकी जंगलों में हमलावरों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है तथा घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 09:33

comments powered by Disqus