Last Updated: Monday, July 23, 2012, 21:58
कुशीनगर/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के खड्डा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला को कथित रूप से जबरन शराब पिलाकर उससे सामूहिक बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिकायतकर्ता महिला को गत 17 जुलाई को उसी के गांव गैनही का निवासी चौकीदार विजय वर्मा नौकरी दिलाने का वादा करके खड्डा थाने लाया था।
शिकायत में महिला का आरोप है कि थाने में उसे जबरन शराब पिलायी गयी और कई पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में ही स्थित एक कमरे में उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर चौकीदार विजय वर्मा और दरोगा वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच खड्डा के पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गयी है।
इस बीच, प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) बद्री प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 21:58