ग्रेटर नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्‍ति नागपाल मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

यूपी: दुर्गा को क्लीन चिट देनेवाले डीएम रविकांत का हुआ तबादला

यूपी: दुर्गा को क्लीन चिट देनेवाले डीएम रविकांत का हुआ तबादलाज़ी मीडिया ब्यूरो

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्‍ति नागपाल मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दुर्गा शक्‍ति नागपाल को क्लीन चिट देनेवाले नोएडा के डीएम रविकांत सिंह को हटा दिया गया है। रविकांत की जगह हीरा लाल गुप्ता को नोएडा का डीएम बनाया गया है। फिलहाल उन्हें कहीं पोस्टिंग नहीं गई है। उनकी जगह हीरा लाला गुप्ता को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया है।

रविकांत को हटाने की अटकलबाजी उसी समय शुरू हो गई थी, जब उन्होंने दुर्गा शक्ति को क्लीन चिट दी थी। अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खां और सांसद नरेश अग्रवाल ने रविकांत को हटाने की मांग शुरू कर दी थी।

गौर हो कि डीएम रविकांत सिंह ने मस्जिद की दीवार गिराने के मामले में ग्रेटर नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्‍ति नागपाल को क्‍लीन चिट दी थी।


First Published: Wednesday, August 28, 2013, 11:47

comments powered by Disqus